IND vs ENG 3rd ODI : Rohit Sharma failed to hit six in ODI Series against England | वनइंडिया हिंदी

2021-03-28 122

After losing the toss, India got off to a good start thanks to Shikhar Dhawan and Rohit Sharma. The duo didn’t waste much time in taking the attack to the opposition. While the former was the aggressor in the partnership, Rohit slowly got into the groove and was looking set to play a big knock. However, Adil Rashid got the better of him in the 15th over with a brilliant googly.

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का फ्लॉप प्रदर्शन जारी रहा. तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा 37 रन बनाकर आउट हो गए. जैसी उनसे उम्मीद थी. वैसी पारी देखने को नहीं मिली. और आउट होते ही रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. रोहित शर्मा तीन मैचों की इस वनडे सीरिज में एक छक्का तक नहीं लगा पाए. हैरानी इस बात की है कि पुणे के छोटे से ग्राउंड में गेंदबाजों ने भी छक्के मार दिए. पर भारत के सबसे बड़े सिक्सर किंग के बल्ले से एक भी छक्का नहीं आया. ये सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड है. इतना ही नहीं, रोहित शर्मा के बल्ले से शतक तो दूर की बात है. उनसे एक पचासा तक नहीं लगा. इससे पहले टी20 सीरिज में भी रोहित का बल्ला नहीं चला था.

#RohitSharma #TeamIndia #Pune